झपट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनझपट संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ झम्प ( = कूदना)] झपटने की क्रिया या भाव । उ॰—(क) देखि महीप सकल सकुचाने । बाज झपट जनु लवा लुकाने ।—तुलसी (शब्द॰) । (ख) मब पंछी जब लग उड़े विषय वासना माहिं । ज्ञान बाज की झपट में तब लगि आया नाहिं ।—कबीर (शब्द॰) । यौ॰—लपट झपट = लपटने या झपटने की क्रिया या भाव । उ॰—लपट झपट झहराने हहराने जात भजराने भट परयो प्रबल परावनो ।—तुलसी (शब्द॰) । मुहा॰—झपट लेना = बहुत तेजी से बढ़कर छीनना ।