झपकना
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनझपकना क्रि॰ अ॰ [सं॰ झम्प ( = जोर से पड़ना, कूदना)]
१.
२. पलक गिराना । पलकों का परस्पर मिलना । झपकी लेना । ऊँघना ।—(क्व॰) ।
३. तेजी से आगे बढ़ना । झपटना ।
४. ढ़केलना ।
५. झेंपना । शरमिंदा होना । उ॰— तभी, देवि, क्यों सहसा दीख, झपक, छिप जाता तेरा स्मित मुख, कविता की सजीव रेखा सी मानस पट पर घिर जाती है ।—इत्यलमू, पृ॰ ९८ ।
६. ड़रना । सहम जाना । उ॰— कहु देत झपकी झपकि झपकहु देत खाली दाऊँ ।—रघुराज (शब्द॰) ।