झँडूला ^२ संज्ञा पुं॰ १. वह बालक जिसके सिर पर गर्भ के बाल हों । वह लड़का जिसके गर्भ के बाल अभी तक मुँडे़ न हों । २. मुँडन संस्कार से पहले का बाल । ग्रभ का बाल जो अभी तक मूँडा न गया हो । ३. घनी पत्तियोंवाला वृक्ष । सघन वृक्ष ।