झँझोड़ना
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनझँझोड़ना क्रि॰ स॰ [सं॰ झर्झन]
१. किसी चीज को बहुत वेग और झटके के साथ हिलाना जिसमें वह टूट फूट जाय या नष्ट हो जाय । झकझोरना । जैसे,— वे सोए हुए थे, इन्होंने जाते ही उन्हें खूब झँझोडा़ ।
२. किसी जानवर का अपने से छोटे जानवर को मार डालने के लिये दाँतों से पकड़कर खूब झटका देना । झकझोरना । जैसे, कुत्ते या बिल्ली का चूहे को झँझोड़ना ।