हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

झँगुलिया † संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ 'झगा' का अल्पा॰] छोटे बालकों के पहनने का झगा या ढीला कुरता । उ॰—(क) घुटुरन चलत कनक आँगन में कौशिल्या छबि देखत । नील नलिन तनु पीत झँगुलिया घन दामिनि द्युति पेखत ।—सूर (शब्द॰) ।