प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

ज्योतिष्मती संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]

१. मालकँगनी ।

२. रात्रि ।

३. एक नदी का नाम ।

४. एक प्रकार का वैदिक छंद ।

५. सारंगी की तरह का एक प्राचीन बाजा ।

६. सत्वगुणप्रधान मन की शांत अवस्था (को॰) ।