ज्योतिष्क संज्ञा पुं॰ [सं॰] १. ग्रह, तारा, नक्षत्र आदि का समूह । २. मेथी । ३. चित्रक वृक्ष । चीता । ४. मनियारी का पेड़ । ५. मेरु पर्वत के एक श्रृंग का नाम । ६. जैन मतानुसार देवताओं का एक भेद जिसके अंतर्गत चंद्र, तारा, ग्रह, नक्षत्र और अकं हैं ।