प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

जोशन स्त्री॰ पुं॰ [फा॰]

१. भुजाओं पर पहनने का चाँदी या सोने का एक प्रकार का गहना । विशेष—इसमें छह पहल या आठ पहलवाले लंबोतरे पोले दानों की पाँच, छह या सात जोड़ियाँ लंबाई में रेशम या सूत आदि के डोरे में पिरोई रहती हैं । दोनों बाँहों पर दो जोशन पहने जाते हैं ।

२. जिरह बकतर । कवच । चार आईना ।