प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

जैसे क्रि॰ वि॰ [हिं॰ जैसा] जिस प्रकार से । जिस ढँग से । जिस तरीके पर । मुहा॰—जैसे जैसे = जिस क्रम से । ज्यों ज्यों । उ॰— जैसे जैसे रोग कम होता जायगा वैसे ही वैसे शरीर में शक्ति भी आता जायगी । जैसे तैसे = किसी प्रकार । बहुत यत्न करके । बडी़ कठिनता से । उ॰— खैर जैसे तैसे उनको यहाँ ले आना । जैसे बने, जैसे हो = जिस प्रकार संभव हो । जिस तरह हो सके । उ॰— जैसे बने वैसे कल शाम तक चले आओ । जैसे कंता घर रहे वैसे रहे विदेश = जिसके रहने या न रहने से काम में कोई अंतर न पडे़ । निरर्थक व्यक्ति । जैसे मिया काठ, वैसी सन की दाढी़ = अनुपयुक्त व्यक्ति के लिये अनुपयुक्त वस्तु ही उपयुक्त होती है ।