जेता
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनजेता ^१ वि॰ [सं॰ जेतृ]
१. जीतनेवाला । विजय करनेवाला । विजयी ।
जेता ^२ संज्ञा पुं॰ [सं॰] विष्णु ।
जेता ^३पु क्रि॰ वि॰ [सं॰ यावत्] जितना ।
जेता पु ^४ वि॰ [हिं॰ जिस + तना (प्रत्य॰)] जिस मात्रा का । जिस परिमाण का । जितना । उ॰—सकल दीप मइँ जेती रानी । तिन्ह महँ दीपक बारह वानी ।—जायसी (शब्द॰) ।