प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

जुलाब संज्ञा पुं॰ [अ॰ जुल्लाब, फा॰ जुलाब]

१. रेचन । दस्त । क्रि॰ प्र॰—लगना ।

२. रेचक औषध । दस्त लानेवाली दवा । क्रि॰ प्र॰—देना ।—लेना । मुहा॰—जुलाब पचना = किसी दस्त लानेवाली दवा का दस्त न लाना वरन् पच जाना जिससे अनेक दोष उत्पन्न होते हैं । विशेष—विद्वानों का मत है कि यह शब्द वास्तव में फ़ा॰ गुलाब से अरबी साँचे में ढालकर बना लिया गया है । गुलाब दस्तावर दवाओं में से है ।