जुड़ना
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनजुड़ना क्रि॰ अ॰ [हिं॰ जुटना या सं॰, जुड़ (= बाँधना)]
१. दो या अधिक वस्तुओं का परस्पर इस प्रकार मिलना कि एक का कोई पार्श्व या अंग दूसरे के किसी पार्श्व या अंग के साथ दृढ़तापूर्वक लगा रहे । दो वस्तुओं का बँधने, चिपकने, सिलने, या जड़े जाने के कारण परस्पर सिलकर एक होना । संबद्ध होना । संश्लिष्ट होना । संयुक्त होना । क्रि॰ प्र॰—जाना ।
२. संयोग करना । संभोग करना । प्रसंग करना । †
३. इकट्ठा होना । एकत्र होना ।
४. किसी काम में योग देने के लिये उपस्थित होना ।
५. उपलब्ध होना । प्राप्त होना । मिलना । मयस्सर होना । जैसे, कपड़े लत्ते जुड़ना । उ॰— उसे तो चने भी नहीं जुड़ते ।
६. गाड़ी आदि में बैल लगाना । जुतना ।