जुट्टी
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनजुट्टी ^१ संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰जुटना]
१. घास, पत्तियों या टहनियों का एक में बँधा हुआ छोटा पूला । आँटिया । जूरी । जैसे, तंबाकू की जुट्टी, पुदीने की जुट्टी ।
२. सूरन आदि के नए कल्ले जो बँधे हुए निकलते हैं ।
३. तले ऊपर रखी हुई एक प्रकार की कई चिपटी (पत्तर या परत के आकार की) वस्तुओं का समूह । गड्डी । जैसे, रोटियों की जुट्टी, रुपयों की जुट्टी, पैसों की जुट्टी । †
४. एक पकवान जो शाक या पत्तों को बेसन, पीठी आदि में लपेटकर तलने से बनता है ।
जुट्टी ^२ वि॰ जुटी या मिली हुई । जेसे, जुट्टी र्भौं ।