जुट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनजुट संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ युक्त, प्रा॰ जुत्त अथवा सं॰ √जुट? ]
१. दो परस्पर मिली हुई वस्तुएँ । एक साथ के दो आदमी या वस्तु । जोड़ी । जुग ।
२. एक साथ बँधी या लगी हुई वस्तुओं का समूह । लाट । थोक ।
३. गुट । मंड़ली । जत्था । दल ।
४. ऐसे दो मनुष्य जिनमें खूब मेल हो । जैसे,— उन दोनों की एक जुट हैं ।
५. जोड़ का आदमी या वस्तु ।