प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

जीतना क्रि॰ स॰ [हिं॰ जीत + ना (प्रत्य॰)]

१. युद्ध या लड़ाई में विपक्षी के विरुद्ध सफलता प्राप्त करना । शत्रु को हराना । विजय प्राप्त करना । जैसे,—लड़ाई जीतना, शत्रु को जीतना । उ॰—रिपु रन जीति सुजस सुर गावत । सीता अनुज सहित प्रभु आवत ।—मानस ७ । २ ।

२. किसी ऐसे कार्य में सफलता प्राप्त करना जिसमें दो या दो से अधिक परस्पर विरुद्ध पक्ष हों । जैसे, मुकदमा जीतना, खेल में जीतना, बाजी जीतना, जुए में रुपया जीतना ।