जीत का अर्थ होता है विजय।

उदाहरण

  • कौरवों ने जुए में पाण्डवों के राज्य को जीत लिया।
  • शतरंज के खेल में हार या जीत के साथ खेल बराबर होने का भी अवसर रहता है।
  • सुदर्शन लिखित हार की जीत मेरी सर्वाधिक प्रिय कहानियों में से है।
  • भारत ने अफ्रीका को क्रिकेट में हरा दिया, ये भी जीत का ही उदाहरण हैं|

मूल

अन्य अर्थ

  • जय
  • विजय

संबंधित शब्द

हिंदी में

अन्य भारतीय भाषाओं में निकटतम शब्द

हिन्दी

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

जीत ^१ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ जिति, वैदिक जीति]

१. युद्ध या लड़ाई में विपक्षी के विरुद्ध सफलता । जय । विजय । फतह । क्रि॰ प्र॰—होना ।

२. किसी ऐसे कार्य में सफलता जिसमें दो या अधिक विरुद्ध पक्ष हों । जैसे, मकदमें में जीत, खेल में जीत, बाजी में जीत ।

३. लाभ । फायदा । जैसे,—तुम्हारा तो हर तरह से जीत है, इधर से भी, उधर से भी ।

जीत ^२ संज्ञा स्त्री॰ [?] जहाज में पाल का बुताम ।—(लश॰) ।

जीत ^३ संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰] दे॰ 'जीति' ।