जिन्दगी (jindagīf

  1. ज़िन्दगी का अनुक़्ता रूप।

प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

जिंदगी संज्ञा स्त्री॰ [फा़॰]

१. जीवन । मुहा॰—जिंदगी से हाथ धोना = जीने से निराश होना ।

२. जीवनकाल । आयु । मुहा॰—जिंदगी का दिन पूरा करना वा भरना = (१) दिन काटना । जीवन बिताना । (२) मरने को होना । आसन्नमृत्यु होना । जिंदगी का दुश्मन होना = जिंदगी देना । मौत के मुँह में जाना । उ॰—हाथी आया ही चाहता है क्यों जिंदगी के दुश्मन हो गए ।—फिसाना॰, भा॰ ३, पृ॰ ८६ ।