प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

जिद संज्ञा स्त्री॰ [अ॰ जिद] [वि॰ जिद्दी]

१. उलटी बात या वस्तु । विरूद्ध वस्तु या बात ।

२. वैर । शत्रुता । वैमनस्य । क्रि॰ प्र॰—करना ।—बाँधना ।—रखना ।

३. हठ । अड़ । हुराग्रह । क्रि॰ प्र॰—आना ।—करना ।—बाँधना ।—रखना । मुहा॰—जिद पर आना = हठ करना । अड़ना । जिद चढ़ना = हठ धरना । जिद पकड़ना = हठ करना ।