प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

जिंद ^१ संज्ञा पुं॰ [अ॰ जिन या जिन्न] भूत प्रेत । मुसलमान भूत । दे॰ 'जिन' ।

जिंद ^२ संज्ञा पुं॰ [हिं॰ जंद] दे॰ 'जंद' ।

जिंद ^३ संज्ञा स्त्री॰ [देश॰] दे॰ 'जिंदगी' । उ॰—दे॰ गिरंद गिरँदा हूवा बे जिंद असाडी छीनी है ।—घनानंद, पृ॰ १८० ।