प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

जामदानी संज्ञा स्त्री॰ [फा॰ जामह् दानी > जामादानी]

१. कपडों की पैटी । चमडे का संदुक जिसमें पहनने के कपडे रखे जाते है ।

२. एक प्रकार का कढा हुआ फूलदार कपडा । बूटीदार महीन कपडा ।

३. शीशे या अबरक की बनी हुई छोटी संदूकची बच्चे अपनी खेलने की चीजे रखते हैं ।