जानशीन संज्ञा पुं॰ [फा॰ जानशीन] १. वह जो दूसरे की स्वीकृति के अनुसार उसके स्थान, पद या अधिकार पर हो । २. वह जो व्यवस्थानुसार दूसरे के पद या संपत्ति आदि का अधिकारी हो । उत्तराधिकारी ।