हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

जानना क्रि॰ स॰ [सं॰ ज्ञान]

१. किसी वस्तु की स्थिति, गुण, क्रिया या प्रणाली इत्यादि निर्दिष्ट करनेवाला भाव धारण करना । ज्ञान प्राप्त करना । बोध प्राप्त करना । अभिज्ञ होना । वाकिफ होना । परिचित होना । अनुभव करना । मालूम करना । जैसे,—(क) वह व्याकरण नहीं जानता । (ख) तुम तैरना नहीं जानते । (ग) मैं उसका घर नहीं जानता । संयो॰ क्रि॰—जाना ।—पाना ।—लेना । यौ॰—जानना बूझना = जानकारी रखना । ज्ञान रखना । मुहा॰—जान पड़ना=(१) मालूम पड़ना । प्रतीत होना । (२) अनुभव होना । संवेदना होना । जैसे—जिस समय मैं गिरा था, उस समय तो कुछ नहीं जान पड़ा; पर पीछे बड़ा दर्द उठा । जानकर अनजान = किसी बात कि विषय में जानकारी रखते हुए भी किसी को चिढ़ाने, धोखा देने या अपना मतलब निकालने के लिये अपनी अनभिज्ञता प्रकट करना । जान बूझकर = भूले से नहीं । पुरे संकल्प के साथ । नीयत के साथ । अनजान में नहीं । जैसे,—तुमने जान बूझकर यह काम किया है । जान रखना = समझ रखना । ध्यान में रखना । मन में बैठाना । हृदयंगम करना । जैसे,—इस बात को खान रखो कि अब वह नहीं आएगा । किसी का कुछ जानना = किसी का सहायतार्थ दिया हुआ धन या किया हुआ उपकार स्मरण रखना । किसी के किए हुए उपकार के लिये कृतज होना । किसी का एहसानमंद होना । जैसे,—क्यों मुझे कोई दो बात कहे, मैं किसी का कुछ जानता हुँ । (.....) तो मैं जानूँ = (१) (..........) तो मैं समझूँ कि बड़ा भारी काम किया या बड़ी अनहोनी बात हो गई । जैसे,—(क) यदि तुम इतना कूद जाओ तो मैं जानूँ । (ख) यदि वह दो दिन में इसे कर लाए तो जानूँ । (२) (......) तो मैं समझूँ कि बात ठीक है । जैसे,—सुना तो है कि वे आनेवाले है; पर आ जायँ तो जानें । विशेष—इस मुहावरे के प्रयोग द्वारा यह अर्थ सूचित किया जाता है कि कोई काम बहुत कठिन है या किसी बात के होने का निश्चय कम है । इसका प्रयोग 'मैं' और 'हम' दोनों के साथ होता है । (.......) तो मौ नहीं जानता = (........) तो मैं जिम्मेदार नहीं । तो मेरा दोष नहीं । जैसे,—उसपर चढ़ते तो हो; पर यदि गिर पड़ोगे तो मैं नहीं जानता । मैं क्या जानूँ? तुम क्या जानो? वह क्या जाने? = मैं नहीं जानता, तुम नहीं जानते, वह नहीं जानता । (बहुवचन में भी यह मुहावरा बोला जाता है) । जाने अनजाने = जान बूझकर या बिना जाने बूझे ।

२. सूचना पाना । खबर पाना या रखना । अवगत होना । पता पाना या रखना । जैसे,—हमें यह जानकर बड़ी प्रसन्नता हुई कि वे आनेवाले हैं ।

३. अनुमान करना । सोचना । जैसे,—मैं जानता हूँ कि वे कल तक आ जाएँगे ।