हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

जागीर संज्ञा स्त्री॰ [फा॰] एसी भूमि जो राजा, बादशाह, नवाब आदि किसी को प्रदान करते हैं । वह गाँव या जमीन आदि जो किसी राज्य या शासक आदि की ओर से किसी को उसकी सेवा के उपलक्ष में मिले । सेवा के पुरस्कार में मिली हुई भूमि । जमीन । मुआफी । तअल्लुका । परगना । क्रि॰ प्र॰—देना ।— पाना ।— मिलना । यौ॰—जागीर खिदमती = सेवा के बदले में मिली जागीर । जागीर मनसबी = वह जागीर जो किसी मनसब, किसी पद के कारण प्राप्त हो ।