प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

जशन संज्ञा पुं॰ [फा॰ जश्न, मि॰ सं॰ यजन]

१. धार्मिक उत्सव ।

२. किसी प्रकार का उत्सव । नाचगान । जलसा ।

३. आनंद । हर्ष । क्रि॰ प्र॰—करना । मनाना । होना ।

४. वह नाच और गाना जिसमें कई वेश्याएँ एक साथ संमिलित हों । यह बहुधा महफिल या जलसे की समाप्ति पर होता है । उ॰—क्यों भाई अब आज जशन होगा न ।—भारतेंदु ग्रं॰, भा॰ १, पृ॰ ५२५ ।