जवानी
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनजवानी ^१ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰] जवाइन । अजवायन ।
जवानी ^२ संज्ञा स्त्री॰ [फ़ा॰]
१. यौवन । तरुणाई । युवावस्था ।
२. मस्ती । मद । मुहा॰—जवानी उठना या जवानी उभड़ना = यौवन का प्रारंभ होना । तरुणाई का आरंभ होना । जवानी उतरना = उमर ढलना । बुढ़ापा आना । जवानी चढ़ना = (१) यौवन का आगमन होना । तरुणाई का प्रारंभ होना । (२) मद पर आना । मदमत्त होना । जवानी ढलना = उमर खसकना । जवानी उतरना । बुढ़ापा आना । जवानी पर आना = मस्ती में आना । यौवन के मद से मत्त होना । जवानी फटी पड़ना = जवानी का पूर्ण विकास पाना । उठती जवानी = यौवनारंभ । चढ़ती जवानी । उतरती जवानी = यौवनावसान । उमर खसकने की अवस्था । चढ़ती जवानी = यौवनारंभ । जवानी का प्रारंभ होना । उठती जवानी । चढ़ती जवानी माझा ढोला = भरी जयानी में उत्साह की जगह अशक्ततां या कम- जोरी दिखाना ।