हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

जवा ^१ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰] दे॰ 'जपा' ।

जवा † ^२ संज्ञा पुं॰ [सं॰ यव]

१. एक प्रकार की सिलाई जिसमें तीन बखिया लगाते है और इस प्रकार सिलाई करके दर्ज को चीरकर दोनों ओर तुरप देते हैं ।

२. लहसुन का एक दाना ।