जलूस
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनजलूस संज्ञा पुं॰ [अ॰ जुलूस] बहुत से लोंगों का किसी उत्सव के उपलक्ष में सज धजकर, विशेषतः किसी सवारी के साथ किसी विशिष्ट स्थान पर जाने या नगर की परिक्रमा करने के लिये चलना । क्रि॰ प्र॰—निकलना ।—निकालना ।
२. जलसा । धूमधाम । उ॰—जोबन जलूस फूस लाये लों नसाय कहा पाप समुदाय मान मातो सान धरि कै ।—दीन॰ ग्रं॰, पृ॰ १३८ ।