जलाशय

हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

जलाशय ^१ वि॰ [सं॰]

१. जल में रहनें या शयन करनेवाला ।

२. मूर्ख । जड़ [को॰] ।

जलाशय ^२ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. वह स्थान जहाँ पानी जमा हो । जैसे,—गड़हा, तालाब, नदी, नाला, समुद्र आदि ।

२. उशीर । खस ।

३. सिंघाड़ा ।

४. लामज्जक नामक तृण ।

५. मत्स्य । मछली (को॰) ।