हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

जलप्लावन संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. पानी की बाढ़ जिससे आस पास की भूमि जल में डूब जाय ।

२. पुराणानुसार एक प्रकार का प्रलय जिसमें सब देश डूब जाते हैं । विशेष—इस प्रकार के प्लावन का वर्णन अनेक जातियों के धर्म- ग्रंथों में पाया जाता है । हमारे यहाँ के शतपथ ब्राह्मण, महाभारत तथा अनेक पुराणों में वर्णित, वैवस्वत मनु का प्लावन तथा मुसलमानों और ईसाइयों के हजरत नूह का तूफान इसी कोटि का है ।