प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

जलपान संज्ञा पुं॰ [सं॰] वह थोड़ा और हलका भोजन जो प्रातः- काल कार्य आरंभ करने से पहले अथवा संध्या को कार्य समाप्त करने के उपरांत साधारण भोजन से पहले किया जाता है । कलेवा । नाश्ता । यौ॰—जलपानगृह=वह सार्वजनिक स्थान जहाँ जलपान की सामग्री मिलती हो तथा बैठकर खाने पीने के ब्यवस्था हो ।