जलपाई
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनजलपाई संज्ञा स्त्री॰ [देश॰] रुद्राक्ष की जाति का एक पेड़ । विशेष—यह वृक्ष हिमालय के उतरपूर्वीय भाग में तीन हजार फुट की ऊँचाई पर होता है और उत्तरी कनारा और ट्रावनकोर के जंगलों में भी मिलता है । यह रुद्राक्ष के पेड़ से छोटा होता है । इसका फल गूदेदार होता है और 'जंगली जैतून' कहलाता है । इसके कच्चे फलों की तरकारी और अचार बनाया जाता है और पक्के फल यों ही खाए जाते हैं ।