जलधि संज्ञा पुं॰ [सं॰] १. समुद्र । उ॰—बाँघ्यो बननिधि नीर— नीधि जलधि सिंधु बारीस । सत्य तोयानिधि कंपति उदधि पयोधि नदीस ।—मानस, ६ । ५ । २. एक संख्या जो दस शंख की होती है और कुछ लोगों के मत से दस नील की । ३. चार की संख्या (को॰) ।