जलधि

हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

जलधि संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. समुद्र । उ॰—बाँघ्यो बननिधि नीर— नीधि जलधि सिंधु बारीस । सत्य तोयानिधि कंपति उदधि पयोधि नदीस ।—मानस, ६ । ५ ।

२. एक संख्या जो दस शंख की होती है और कुछ लोगों के मत से दस नील की ।

३. चार की संख्या (को॰) ।