हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

जमात संज्ञा स्त्री॰ [अ॰ जमाअत]

१. बहुत से मनुष्यों का समूह । आदमियों का गिरोह या जत्था । जैसे, साघुओं की जमात । उ॰—लालों की नहिं बोरियाँ साधु न चलै जमात । संत- वाणी॰, पृ॰ २८ ।

२. कक्षा । श्रेणी । दरजा । जैसे,—वह लड़का पाँचवी जमात में पढ़ता है ।

३. पंक्ति । कतार । लाइन । जैसे, सिपाहियों की जमात । यौ॰—जमातबंदी= गिरोहबंदी । दलबंदी । उ॰—जिसके कारण समाज की जमातबंदी भी बदलती गई ।—भा॰ इ॰ रू॰, पृ॰ ४२२ ।