हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

जमा ^१ वि॰ [अ॰]

१. जो एक स्थान पर संग्रह किया गया हो । एकत्र । इकट्ठा । मुहा॰—कुल जमा या जमा कुल=सब मिलाकर । कुल । सब । जैसे,—वह कुल जमा पाँच रुपए लेकर चले थे ।

२. जो अमानत के तौर पर या किसी खाते में रखा गया हो । जैसे,—(क) उनका सौ रुपया बैंक में जमा है । (ख) तुम्हारे चार थान हमारे यहाँ जमा है ।

जमा ^२ संज्ञा स्त्री॰ [अ॰]

१. मूल धन । पूँजी ।

२. धन । रुपया पैसा । जेसे,—उसके पास बहुत सी जमा है । यौ॰—जमाजथा । जमापूंजी । मुहा॰—जमा मारना=अनुचित रूप से किसी का धन ले लेना । बेइमानी से किसी का माल हजम करना । जमा हजम करना=दे॰ 'जमा मारना' । उ॰—चुरन सभी महाजन खाते, जिससे जमा हजम कर जाते ।—भारतेंदु ग्रं॰, भा॰ १, पृ॰ ६६२ ।

३. भूमिकर । मालगुजारी । लगान । यौ॰—जमाबंदी ।

४. संकलन । जोड़ (गणित) ।

५. बही आदि का वह भाग या कोष्ठक जिसमें आए हुए धन या माल आदि का विवरण दिया जाता है । यौ॰—जमाखर्च ।