हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

जबाब संज्ञा पुं॰ [अ॰ ज्रवाब] दे॰ 'जवाव' । यौ॰—जवाबदेह=उत्तरदाता । जिम्मेदार । उ॰—इस नूतन कविता आंदोलन के साथ मैं आज अपनी रचनाओं के लिये आलोचक के सामने पहले से कहीं अधिक जवाबदेह हूँ ।—बंदन॰, पृ॰ २१ ।