जबरा
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनजबरा ^१ वि॰ [हिं॰ जबर] वलवान । बली । प्रबल । जबरदस्त । जैसे,—जबरा मारे रोने न दे ।
जबरा ^२ संज्ञा पुं॰ [अ॰ जेबरा] घोड़े और गदहे के मध्य का एक' बहुत सुंदर जंगली जानवर जो मटमैले सफेद रंग का होता है और जिसके सारे शरीर पर लंबी सुंदर और काली धारियाँ होती है । विशेष—यह कंधे तक प्रायः तीन हाथ ऊँचा और छरहरे, पर मजबूत बदन का होता है । इसके कान बड़े, गरदन छोटी और दुम गुच्छेदार होती है । यह बहुत चौकन्ना, चपल, जंगली और तेव दौड़नेवाला होता है और बड़ी कठिनसा से पकड़ा या पाला जाता है । यह कभी सवारी या लादने का काम नहीं देता । दक्षिण अफ्रिका के जंगलों और पहाडों में इसके झुंड के झुड पाए जाते हैं । जहाँ तक हो सकता है, यह बहुत ही एकांत स्थान में रहता है और मनुष्यों आदि की आहट पाकर तुरंत भाग जाता है । इसका शिकार बहुत किया जाता है जिससे इसकी जाति के शीघ्र ही नष्ट हो जाने की आशंका है ।