हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

जन्मना ^१ क्रि॰ स॰ [सं॰ जन्म हिं॰ ना (प्रत्य॰)]

१. जन्म लेना । जन्म ग्रहणा करना । पैदा होना ।

२. आविर्भूत होना । अस्तित्व में आना ।

जन्मना ^२ क्रि॰ वि॰ [सं॰ जन्मन् का करण कारक] जन्म से । जन्म द्वारा ।