जन्नत
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनजन्नत संज्ञा पुं॰ [अ॰]
१. उद्यान । वाटिका । बाग ।
२. विहिश्त । स्वर्ग । देवलोक । उत्तम लोक । उ॰—हमको मालूम है जन्नत की हकीकत लेकिन । दिल के खुश रखने को गालिब ये खयाल अच्छा है ।—कविता कौ॰, भा॰ ४, पृ॰ ४७४ । (ख) जन्नत से कढ़वा दिया शुरू में ही बेचारे आदम को ।—धूप॰, पृ॰ ७३ ।