प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

जद † ^१ क्रि॰ वि॰ [सं॰ यदा] जब । जब कभी । उ॰—(क) वह जागूँ तद एकली, जब सोऊँ तब बेल ।—ढोला॰, दू॰ ५११ । (ख) ब्रजमोहन घनआनँद जानी जद चस्मों विच आया है ।—घनानंद॰, पृ॰ १८१ ।

जद † ^२ अव्य॰ [सं॰ यदि] अगर । यदि ।

जद ^३ संज्ञा स्त्री॰ [फ़ा॰ जद]

१. आघात । चोट ।

२. लक्ष्य । निशाना ।

३. सामना [को॰] ।