प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

जटाधारी ^१ वि॰ [सं॰ जटाघारिन्] जो जटा रखे हो । जिसके जट हो । जटावाला ।

जटाधारी ^२ संज्ञा पुं॰

१. शिव । महादेव ।

२. मरसे की जाति का एक पौधा जिसके ऊपर कलगी के आकार के लहरदार लाल फूल लगते हैं । मुर्गकेश ।

३. साधु । बैरागी ।