हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

जघनचपला संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]

१. कामुकी स्त्री ।

२. कुलटा ।

३. आर्या छंद के सोलह भेदों में से एक । वह मात्रावृत्त जिसका प्रथमार्ध आर्या छंद के प्रथमार्ध का सा और द्रितीयार्ध चपला छंद के द्वितीयार्ध का सा हो ।