प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

जगमग ^१ वि॰ [अनु॰]

१. प्रकाशित । जिसपर प्रकाश पड़ता है ।

२. चमकीला । चमकदार । उ॰—हंसा जगमग जगमग होई ।—कबीर श॰, भा॰ ३, पृ॰ ६ ।

जगमग ^२ संज्ञा स्त्री॰ दे॰ 'जगमगाहट' । क्रि॰ प्र॰—करना ।—होना ।