हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

जकड़ना ^१ क्रि॰ स॰ [सं॰ युक्त + करण या श्रृङ्गल (= सिकड़ी)] कसकर बाँधना । जैसे,—उसके हाथ पैर जकड़ दो । संयो॰ क्रि॰—देना ।—डालना ।

जकड़ना † ^२ क्रि॰ अ॰ अकड़ने आदि के कारण अंगों का हिलने डुंलने के योग्य न रह जाना । जैसे,हाथ पैर जकड़ना । संयो॰ क्रि॰—जाना ।—उठना ।