हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

जंबूर संज्ञा पुं॰ [फा़ जंबूर]

१. जंबूरा ।

२. तोप की चरख ।

३. पुरानी छोटी तोप जो प्रायः ऊँटों पर लादी जाती थी । जंबूरक ।

४. भिड़ । वर्र (को॰) ।

५. शहद की मकली (को॰) ।

६. एक औजार (को॰) ।