हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

जंतुघ्न ^१ वि॰ [सं॰ जन्तुघ्न] प्राणिनाशक । कृमिघ्न ।

जंतुघ्न ^२ संज्ञा पुं॰

१. विडंग । वायविडंग ।

२. हींग ।

३. बिजौरा नीवू ।

४. वह औषध जिसके संपर्क से कीड़े मर जाते हों ।