छोटी
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनछोटी ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰ छोटिन्] मछली फँसानेवाला । मछुआ [को॰] ।
छोटी ^२ वि॰ स्त्री॰ [देशी॰ छुट्ट] दे॰ 'छोटा' । यौ॰—छोटी जात, छोटी जाति = समाज के निम्न जाति । नीची कौम । छोटी बात = ओछी बात । अभद्र वार्ता ।
छोटी इलायची संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ छोटी+इलायची] सफेद या गुजराती इलायची । वि॰ दे॰ 'इलायची' ।
छोटी मैल संज्ञा स्त्री॰ [देश॰] एक प्रकार की चिडिया ।
छोटी रकरिया संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ छोटी+रकरिया] एक घास जो पंजाब के हिसार आदि स्थानों से मिलती है । यह पाँच चार साल तक रहती है इसे घोडे चाव से खाते हैं ।
छोटी सहेली संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ छोटी+सहेली] एक छोटी चिडिया का नाम जो देखने में बडी सुंदर होती है ।
छोटी हाजिरी संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ छोटी+हाजिरी] भारत में रहनेवाला अग्रेजों या यूरोपियन का प्रातःकाल का कलेवा (खानसामा) ।