छेदना
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनछेदना ^१ क्रि॰ स॰ [सं॰ छेदन]
१. किसी वस्तु को सुई काँटे, भाले, बरछी आदि से इस प्रकार दबाना कि उसमें आरपार छेद हो जाय । सुई, कील या और कोई नुकीली वस्तु एक पार्श्व से दूसरे पार्श्व तक चुभाकर किसी वस्तु को छिद्रयुक्त करना । बेधना । भेदना । संयो॰ क्रि॰—डालना ।—देना । विशेष—यदि कैंची से कतरकर, या और किसी ढंग से किसी वस्तु में छेद बनाए जाएँ तो यह कार्य उस वस्तु को 'छेदना' नहीं कहलाएगा ।
२. क्षत करना । घाव करना । जैसे,—तीरों ने उसका सारा शरीर छेद डाला ।
३. काटना । छिन्न करना ।
छेदना ^२ संज्ञा पुं॰ वह औजार जिससे छेद किया जाय । जैसे, सूआ, सुतारी, आदि ।