प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

छुट्टी संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ छूट]

२. छुटकारा । मुक्ति । रिहाई । जैसे,—बिना लगान दिए छुट्टी नहीं है । क्रि॰ प्र॰—देना ।— पाना ।—मिलना ।—होना । मुहा॰—छुट्टी पाना = झंझट से बचना । पीछा छुड़ाना । जवाबदेही या जिम्मेदारी से अलग होना । जैसे,—तुम तो यह कहकर छुट्टी पा जाओगे, तंग होगे हम । छुट्टी होना = झंझट दूर होना । काम निबटना या समाप्त होना ।

२. वह समय किसमें कोई कार्य न हो । काम से खाली वक्त या समय । अवकाश । फुरसत । जैसे—(क) आजकल मेरे सिर इतना काम है कि खाने पीने तक की छुट्टी नहीं । (ख) उसने तीन महीने की छुट्टी ली है । क्रि॰ प्र॰—देना ।—पाना ।—मिलना ।—लेना । मुहा॰—छुट्टी पर जाना या होना = नियत कार्य से अवकाश ग्रहण करना ।

३. वह दिन जिसमें नियत कार्य बंद रहे । कार्यालय या स्कूल के बंद रहने का दिन । तातील । जैसे,—आज स्कूल में छुट्टी है । मुहा॰—छुट्टी मनाना=अवकाश का दिन आनंद से बिताना । छुट्टी लेना=कार्य से अवकाश लेना ।

४. काम से छुड़ाए जाने की क्रिया । मौकूफी ।

५. प्रस्थान करने की अनुमति । जाने की आज्ञा । जैसे—अब छुट्टी दिजिए, बहुत देर हो रही है ।

६. भाँड़ों का चुटकुला ।