छीलना
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनछीलना क्रि॰ अ॰ [हिं॰ छाल]
१. किसी वस्तु का छिलका या छाल उतारना । लगी हुई छाल या ऊपरी आवरण को काट कर अलग करना । ऊपरी सतह की मोटाई काटकर अलग करना । जैसे, सेव छीलना, गन्ना छीलना, लकड़ी छीलना, पेंसिल छीलना ।
२. ऊपर लगी हुई या जमी हुई वस्तु को खुरचकर अलग करना । जैसे, चाकू से हरफ छिलना, घास छीलना ।
३. खुरोचना । खरोंटना ।
४. गले के भीतर चुनचुनाहट या खुजली सी उत्पन्न करना । जैसे,—सूरन ने गला छील डाला ।