छिन्न
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनछिन्न ^१ वि॰ [सं॰]
१. जो कटकर अलग हो गया हो । जो काटकर पृथक् कर दिया गया हो । खंडित । यौ॰—छिन्नकर्ण = कनकटा (पशु) । छिन्नकेश = जिसके बाल काटे गए हों । मुंडित । छिन्नद्रुम = कटा हुआ वृक्ष । छिन्न- नासाछिन्ननासिक = नासिकाविहीन । नकटा । छिन्नभिन्न । छिन्नमस्त, छिन्नमस्तक = जिसका सिर कट गया हो । कटे सिरवाला ।
२. थका हुआ । क्लांत (को॰) ।
३. दूर किया हुआ ! नष्टभ्रष्ट (को॰) ।
४. ह्रासोन्मुख । क्षीण (को॰) ।
छिन्न ^२ संज्ञा पुं॰
१. एक प्रकार का मंत्र ।
१. वैद्यक के अनुसार एक प्रकार का फोड़ा । विशेष—इसका क्षत सीधी या टेढ़ी लकीर के रूप में होता है और इसमें मनुष्य का अंग गलने लगता है ।